74 स्थानों पर छापा, 2.45 करोड़ की कर चोरी पकड़ी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। राज्य कर विभाग की 14 टीमों ने रविवार को पूरे मंडल में 74 प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान कुल 2 करोड़ 45 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। एडिशनल कमिशनर जेसी एसआईबी ग्रेड 1 मोनू त्रिपाठी के मुताबिक प्रयागराज में कार्रवाई के दौरान करेली, खुल्दाबाद एवं चौक क्षेत्र में बड़े स्तर पर दुकानें बंद रहीं। प्रतापगढ़ में कोहड़ौर, पट्टी, कुंडा, मानधाता, जलेसरगंज, जामताली के अलावा कौशाम्बी के सिराथू और फतेहपुर में कई स्थानों पर दुकाने बंद रहीं।

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप यादव ने बताया कि प्रयागराज में 23,कौशाम्बी में 10, प्रतापगढ़ में 12 और फतेहपुर में 29 व्यापारिक प्रतिष्ठनों की जांच की गई है। बिना पंजीयन के व्यापार कर रहे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है। एडिशनल कमिश्नर जीएसटी एसआईबी ग्रेड 2 हरेराम चौरसिया का कहना है कि जांच में पूरे मंडल में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की अपवंचित धनराशि पकड़ी है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ