74 स्थानों पर छापा, 2.45 करोड़ की कर चोरी पकड़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राज्य कर विभाग की 14 टीमों ने रविवार को पूरे मंडल में 74 प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान कुल 2 करोड़ 45 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। एडिशनल कमिशनर जेसी एसआईबी ग्रेड 1 मोनू त्रिपाठी के मुताबिक प्रयागराज में कार्रवाई के दौरान करेली, खुल्दाबाद एवं चौक क्षेत्र में बड़े स्तर पर दुकानें बंद रहीं। प्रतापगढ़ में कोहड़ौर, पट्टी, कुंडा, मानधाता, जलेसरगंज, जामताली के अलावा कौशाम्बी के सिराथू और फतेहपुर में कई स्थानों पर दुकाने बंद रहीं।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप यादव ने बताया कि प्रयागराज में 23,कौशाम्बी में 10, प्रतापगढ़ में 12 और फतेहपुर में 29 व्यापारिक प्रतिष्ठनों की जांच की गई है। बिना पंजीयन के व्यापार कर रहे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है। एडिशनल कमिश्नर जीएसटी एसआईबी ग्रेड 2 हरेराम चौरसिया का कहना है कि जांच में पूरे मंडल में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की अपवंचित धनराशि पकड़ी है।