ईश्वर शरण कॉलेज के 138 छात्रों को मिले टैबलेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में रविवार को 138 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि मानविकी विद्या शाखा के निदेशक डॉ. सत्यपाल तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा में तकनीकी का उपयोग अत्यावश्यक है।
अध्यक्षता डॉ. अजय श्रीवास्तव ने की। अतिथियों का स्वागत केंद्र समन्वयक डॉ. मान सिंह व संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. अमरजीत राम, केपी तिवारी, डॉ. धर्मेन्द्र अनिकेत कुमार सिंह, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |