जौनपुर: नाला पाटकर रास्ता बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

नाला पाटकर रास्ता बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।

नया सवेरा नेटवर्क

मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी को देखते ही भड़के ग्रामीण

जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के छातीडीह गांव में शनिवार को एक सरकारी नाले को पाटकर रास्ता बनाने की सूचना पर सैकडों ग्रामीण नाले के पास इक्ठ्ठा हो गयें और मौके पर पहंुचे ग्राम पंचायत अधिकारी को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण एक साथ  नारा लगाते हुए  जमकर विरोध प्रदशर््ान करने लगे।  ग्रामीणों के विरोध प्रर्दशन के बाद  मौके पर और  कोई भी अधिकारी काफी देर तक नहीं पहुचें तो ग्रामीण वापस चलें गयें। छातीडीह गांव में काफी पुराने नाले को पाटकर रास्ता बनाने को लेकर कुछ दिनो से विवाद उत्पन्न हुआ है। ग्रामीण नाले पर रास्ते का निर्माण न हो  इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एंव केराकत एसडीएम माज अख्तर खान से भी गुहार लगा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह  ही गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल मौर्या आयें और उन्होंने बताया कि नाले में पाइप डालकर रास्ता बनाने का प्रस्ताव पास है कुछ अधिकारी गांव में आने वाले हैं और नाले पर रास्ते का निर्माण होगा। यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में नाले के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध प्रदशर््ान करने लगे। ग्रामीणों का आरोप  था कि दो घर के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नाला पाटकर रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है और नाले के अन्दर जो पाइप डालने की बात कही जा रही है वह पाइप बहुत ही पतली है बरसात के दिनों में उक्त पाइप से पानी का निकासी नही हो सकता है और पूरा गांव डूब जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने बताया कि छातीडीह गांव  के अलावां मठिया,सरैया, पराऊगंज सहित अन्य गांव से बरसात का पानी इस नाले से होते हुऐ करीब 5 किलोमीटर दूर खर्गसेनपुर नहर में जाता है। नाली में पतली पाइप डालकर रास्ता बनाने से बरसात के दिनो में पानी नहीं निकल पाएगा और  किसानों का पूरा खेत बर्बाद हो जाएगा। इस संबंध में कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी रामदरस यादव ने बताया कि नाले को पाटकर कोई रास्ता का निर्माण नहीं होगा नाले की जगह नाला ही रहेगा। विरोध प्रदशर््ान में मुख्य रूप से लालती देवी, अखिलेश सरोज, झूले लाल मुसहर, मुन्नीलाल सरोज,दयाराम सरोज, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, श्याम बहादुर  सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ