जौनपुर: स्किल एग्जिविशन में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: स्किल एग्जिविशन में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा | #NayaSaveraNetwork

प्रोजेक्ट को दिखाते स्कूली बच्चे।

नया सवेरा नेटवर्क

सुदामा मेमोरियल एजुकेशनल एकेडमी में हुआ वार्षिकोत्सव

जौनपुर। नगर के रसूलाबाद में स्थित सुदामा मेमोरियल एजुकेशनल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में स्किल एग्जिविशन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सभासद सत्येंद्र साहू, प्रधानाचार्या शिप्रा साहू एवं कोआर्डिनेटर अभिनंदन त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित स्किल एग्जिविशन में मुख्य रूप में साइंस प्रोजेक्ट, सोशल साइंस प्रोजेक्ट, शाही पुल, गेटवे आफ इण्डिया, ताजमलह, जलियावाला बाग, सेव ट्री, ग्रीन सोलर सिटी, स्वीट होम तथा अन्य सब्जेक्ट से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित कर उसके बारे में बच्चों ने जानकारी दी। सभी बच्चों के कार्य को अभिभावकों ने खूब पसंद किया और उनकी सराहना की। साथ ही बच्चों ने बहुत ही आकर्षक रंगारंग नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठ की छात्रा रिया सोनकर एवं रिया गुप्ता ने किया। बच्चों के प्रोजेक्ट बनाने में सरिता यादव, आनन्द तिवारी, रामस्वारथ, शीतलानन्द कुमार, शिल्पी वर्मा, निकिता मौर्या, साक्षी सिंह, सान्त्वना यादव, संगीता गुप्ता, अनुराधा रावत, रीता आदि ने विशेष सहयोग किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ