ऐश्वर्या राय का नकली पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

1.80 करोड़ की ठगी में थे शामिल

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने फार्मास्युटिकल्स कंपनी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश करीब 1.80 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। इतना ही नहीं, गिरोह के पास से पुलिस ने बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय का नकली पासपोर्ट भी बरामद किया है। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों से हर एंगल पर पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि पुलिस पूछताछ में इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ऐश्वर्या की नकली पासपोर्ट का क्या करने वाले थे। साथ ही, ये गिरोह दवा के लिए जड़ी बूटी महंगे दामों पर खरीदने का झांसा देता था। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो, गिरोह मेट्रोमोनियल साइट और डेटिंग ऐप्स के जरिए भी लोगों को लगातार अपना निसाना बना रहा था।

रिटायर्ड कर्नल के साथ की थी ठगी

जानकारी ये भी है कि ऐश्वर्या का नाम का इस्तेमाल करके नाइजीरियन देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों से ठगी कर चुके हैं। गिरोह लोगों को इस बात का विश्वास दिलाते थे कि उनका प्रोडक्ट ऐश्वर्या भी इस्तेमाल करती थी। ऐश्वर्या राय का नाम लेकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे फिर अपना काम करते थे। जानकारी के मुताबिक, इस काम में इनके साथ एक रिटायर्ट कर्नल भी शामिल था।

करोड़ों का कर चुके हैं फर्जावाड़ा

पुलिस के मुताबितक, आरोपियों के पास से 3 हजार अमेरिकी डॉलर (2.50 लाख रुपए), 11 करोड़ रुपए की फेक करेंसी, समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। इसके पास से 10,500 पाउंड (यूके करेंसी) भी बरामद की गई। गिरोह के पास ऐश्वर्या राय की फोटो लगा फर्जी पासपोर्ट भी मिला। अब पुलिस जांच कर रही है कि गिरोह इस तरह कितनी नामी हस्तियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुका है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ