सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर: पीएम मोदी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी राज्य त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘‘डबल इंजन सरकार’’ कड़ी मेहनत कर रही है, ताकि राज्य के लोग लाभान्वित हों। यहां विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आज अपना घर मिल रहा है और उनमें से अधिकतर त्रिपुरा की माताएं और बहनें हैं।’’

रैली मैदान से, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘‘गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप त्रिपुरा देश के छोटे राज्यों में सबसे साफ-स्वच्छ के रूप में उभरा है।

त्रिपुरा ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में 100 से कम स्थानीय निकाय वाले राज्यों में शीर्ष रैंक हासिल की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ त्रिपुरा की महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम-मातृ वंदना योजना के माध्यम से बच्चों की माताओं के बैंक खाते में पैसा आ रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की व्यवस्था है, ताकि मां के साथ-साथ बच्चा भी स्वस्थ रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा पूर्वोत्तर में व्यापार के नए प्रवेश द्वार के रूप में उभर रहा है, जो थाईलैंड, म्यांमा और अन्य देशों से जुड़ा होगा। मोदी ने कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार त्रिपुरा के लोगों की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।’’ मेघालय की राजधानी शिलॉंग से करीब दो घंटे देरी से यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से माफी मांगी। प्रधानमंत्री वहां उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने गए थे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ