जौनपुर: सहायक अध्यापिका पर मिड डे मील फेंकने का आरोप | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सहायक अध्यापिका पर मिड डे मील फेंकने का आरोप  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

अनूसूचित जाति के रसोईयां ने बनाया था, बच्चे रहे भूखे

जौनपुर। रामनगर विकास खंड के आदशर््ा प्राथमिक विद्यालय मडिय़ाहूं प्रथम में अनुसूचित जाति के रसोइया द्वारा खाना बनाने पर महिला अध्यापिका ने मिड डे मील भोजन को जमीन पर फेंक दिया और अनुसूचित जाति की महिला द्वारा खाना बनाये पर किसी भी बच्चे को खाने नहीं दिया। अध्यापिका ने विद्यालय परिसर में खाना फेंककर जमकर हंगामा किया जिसको देखते हुए काफी संख्या में विद्यालय में अभिभावक पहुंच गए। सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नायब तहसीलदार और एबीएसए ने घटना की जांच करते हुए घटना को दु:खद बताया। बताया जाता है कि आदशर््ा प्राथमिक विद्यालय मडि़याहूं प्रथम में मिड डे मील योजना का भोजन बनाने के लिए अनुसूचित जाति की महिला सन्तरा देवी रसोइया रखी गई है। मंगलवार की सुबह दो सौ बच्चों के लिए मेन्यू के हिसाब से चावल एवं दाल बनाया गया था। आरोप है कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका सपना सिंह रसोई घर में पहुंची और रसोईया संतरा देवी को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए खाने के लिए बनाया गया दाल चावल को मिट्टी में उलट दिया। जिसके बाद विद्यालय परिसर में बवाल मच गया। सूचना पर कई अध्यापक अभिभावक भी विद्यालय परिसर में पहुंचकर सहायक अध्यापक के इस करतूत की निंदा करने लगे। भूख से बिलबिला रहे बच्चे भी विद्यालय परिसर में चिल्लाना शुरू कर दिये। विद्यालय में बवाल बढ़ता देख किसी अध्यापक ने ग्राम प्रधान पति राणा पुष्पेश यादव को सूचना दिया। प्रधान पति ने पहुंचकर बिस्कुट लाकर बच्चे को खिलाया उसके बाद सूचना नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह को दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बच्चों को छुट्टी करवा कर घर भेज दिया। जब इस संबंध में अध्यापिका सपना सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपनी बात पर कायम रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से अभिभावकों के सामने ही भिड़ गई और महिला को प्रताडि़त करने की धमकी खंड शिक्षाधिकारी को देने लगी। जिसके बाद खंड शिक्षाधिकारी ने उससे लिखित स्पष्टीकरण देने की बात कही। सहायक अध्यापक सपना सिंह ने इस संबंध में बताया कि खाना मैंने फेंका है इसका जो भी भुगतान होगा अधिकारी कहेंगे तो हम भर देंगे लेकिन जातिवाद की जो भी आरोप लगाई जा रही है वह सरासर गलत है। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है जो भी विद्यालय परिसर में घटना हुई वह गलत है छात्रों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं है। हम पूरी रिपोर्ट बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला अधिकारी को दे देंगे कार्रवाई उन्हीं के द्वारा होगा।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ