कुंडी गांव में आई जांच टीम, मिली खामियां | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जांच टीम के सामने बयान दर्ज कराते कार्ड धारक। |
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तिगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कुंडी गांव में कोटेदार की मनमानी और घटतौली का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी केराकत माज अख्तर के आदेश पर खाद्यान निरीक्षक केराकत पंकज यादव जलालपुर खाद्य निरीक्षक और बाबु मैनुद्दीन समेत पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को गांव स्तिथ अम्बेडकर प्रतिमा के पास पहुंची जहां पर सैकड़ो ग्रामीण और महिलाएं इकट्ठा थे। इस दौरान उन्होंने रूबी, शकुंतला, शशिकला, रूचि, कविता, प्रतिमा मालती, सुचना, बसन्ती, भानुमति,सुनीता कलावती विमला देवी, मंजू, बादामा समेत लगभग पचास कार्ड धारकों का बयान लिया जिसमे यह बात सामने आई कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को जो राशन वितरित किया जाता है उसमें घटतौली की जाती है। वहीं दूसरी तरफ कोटेदार के समर्थन में भी कई ग्रामीणों ने अपना बयान दर्ज करवाया। जांच टीम के आने के बाद कार्ड धारकों में चर्चा रही कि अब देखना है कि जांच टीम दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर किस निर्णय पर पहुंचती है। कोटेदार पर गाज गिरती है या फिर मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा।