नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अजय देवगन की निर्देशन में बन रही 3D फिल्म भोला की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन निर्धारित समय से करीब 12 घंटे देर से बुधवार की दोपहर बनारस पहुंचे। अभिषेक बच्चन इन फिल्म में अतिथि कलाकार के रूप में दिखाई देंगे।
भोला फिल्म में अभिषेक बच्चन अजय देवगन के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। बुधवार को चेतसिंह घाट पर शूटिंग में शामिल होने की संभावना है। पहले अभिषेक बच्चन सिर्फ़ चार घंटे के लिए बनारस आने वाले थे लेकिन अब बदले शिड्यूल के अनुसार आज रात वाराणसी में रुक सकते हैं। सूत्रों के अनुसार भोला का स्वीट सीक्वल भी बनाया जाएगा भोला पार्ट-टू में अभिषेक बच्चन की भूमिका काफी बड़ी और महत्वपूर्ण है। बुधवार की दोपहर 12:00 बजे अभिषेक बच्चन बाबतपुर हवाईअड्डे पर विमान से उतरे और वहां से सीधे ताज होटल के लिए रवाना हो गए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ