नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को आयोजित होगा। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को कुलसचिव केशलाल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। मुख्य भवन में होने वाले इस दीक्षांत समारोह में विद्यावारिधि, आचार्य, शास्त्री, आयुर्वेदाचार्य, ग्रंथालय विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार आदि पाठ्यक्रमों में उपाधियां प्रदान की जाएंगी। कुलसचिव की तरफ से जारी सूचना में सभी विद्यार्थियों को निर्धारित प्रारूप भरकर 18 दिसंबर तक कुलसचिव कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ