पौधों की बीमारियों के पहचान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाभकारी | #NayaSaveraNetwork

पौधों की बीमारियों के पहचान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाभकारी  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में मंगलवार को एकीकृत कीट प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। बतौर आमंत्रित वक्ता  गुरु  नानक कॉलेज, चेन्नई के डॉक्टर प्रेम एम. मारन ने  कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  एक रचनात्मक उपाय है जो मशीनों मुख्य रूप से कंप्यूटर सिस्टम, रोबोटिक्स, डिजिटल उपकरण द्वारा मानवबुद्धि और क्षमताओं का अनुकरण करता है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग पौधों की बीमारियों  की तेजी से पहचान करके और एग्रोकेमिकल को कुशलता से लागू करके फसल प्रबंधन और उत्पादकता को अधिकतम करने के लिए संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग के उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वि·ा स्तर बड़ी मात्रा में फसल रोग और कीटों के कारण नष्ट हो रही है, हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  ठीक करने में मदद कर रहा है। इसमें एक विशेष रूप तैयार किया गया ड्रोन  खेत में उड़ान भरता है उच्च गुणवत्ता के कैमरे  से ही पौधे की बीमारियों को पकड़ाता है और केमिकल्स द्वारा दूर करता है। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तरीकों  से तैयार किए गए  नैनो मटेरियल के लाभों के बारे में भी बताया। वक्ता का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक प्रो वंदना राय ने किया। संचालन छात्रा शरीयत फात्मा एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो प्रदीप कुमार, प्रो राजेश शर्मा, डॉ एसपी तिवारी, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ विवेक, अमृता, ·ोता समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ