मनपा आर सी वार्ड द्वारा आयोजित बालकोत्सव में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी माननीय राजेश कंकाल और माननीय राजू तड़वी की प्रेरणा से,उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे और अधीक्षक मुख्तार शाह के मार्गदर्शन, प्रशासकीय अधिकारी (शालाएं) श्रीमती शोभा वडियार व विभाग निरीक्षिका श्रीमती सुनंदा मीरजकर की देखरेख में आर सी वार्ड बोरीवली में तीन दिवसीय बोलकोत्सव का प्रथम चरण संपन्न हुआ। दो साल तक कोरोना के कारण बालकोत्सव आफलाइन नहीं हो सका था। 

इसलिए भी विद्यार्थियों और शिक्षकों में दोगुना जोश देखने को मिला। पहले दिन राजेन्द्र नगर शाला संकुल के सभागार में सात शालाओं ने नाट्य स्पर्धा में भाग लिया जिसमें कस्तूरबा क्रास रोड उर्दू शाला द्वारा प्रस्तुत 'साफ-सफाई आधा ईमान'  नाटक को प्रथम पुरस्कार,पोइसर हिंदी शाला-3 को द्वितीय और दत्त पाढ़ा हिंदी शाला को तृतीय स्थान और सावरपाढ़ा इंग्लिश स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। दूसरे दिन बालकोत्सव एक्सर तलेपखाड़ी सभागार में हुआ।नाट्य स्पर्धा में छ: शालाओं ने हिस्सा लिया । '

एक्सर तलेपखाड़ी उर्दू मनपा शाला' ने 'पलूशन हाजिर हो' नामक नाटक से निर्णायकों का मन मोह लिया और प्रथम पुरस्कार, एमपीएस सोड़ा वाला इंग्लिश स्कूल को द्वितीय स्थान, एमपीएस लालजी को तृतीय पुरस्कार मिला। तीन दिवसीय बालकोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आओ सीखें समय का महत्व, बसेरा, मतदान एक वरदान, बालविवाह,मां बीमार है,और सांबर जैसे सात  नाटक प्रस्तुत किए गए। 'सांबर' नाटक स्पर्धा में शामिल नहीं था मगर उसे सबसे अधिक पसंद किया गया।विभिन्न विषयों को लेकर प्रस्तुत इन नाटकों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर लिया। 

'समय का महत्व' नामक नाटक प्रस्तुत कर एक्सर मनपा इंग्लिश स्कूल ने प्रथम पुरस्कार, चीकू वाड़ी शाला को द्वितीय पुरस्कार पोइसर शाला क्रमांक- 1 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए अधीक्षक मुख्तार शाह ने कहा कि, 'आज बीएमसी के विद्यार्थी किसी भी मायने में प्रायवेट शालाओं से कम नहीं हैं'। प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार ने याद दिलाया कि 'अब मनपा शालाएं बदल चुकी हैं, यही कारण है कि गत वर्ष करीब एक लाख बच्चों ने मनपा शालाओं में प्रवेश लिया।

आज हमारी शालाओं में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं'। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती मालिनी पवार, विनय चौगुले,गजानन चौव्हाण  व अनुदीप जाधव उपस्थित थे। कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित पाटिल सर और बीओ श्रीमती सुनंदा मीरजकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मनपा आर-सी वार्ड के सभी मुख्याध्यापक श्रीमती संगीता जैसवार, श्रीमती गीता कनवजे, श्रीमती संगीता वडे, श्रीमती सूचना संख्ये,नाहिदा मैडम, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती धर्मजा, श्रीमती गुरमीत चावला, इंचार्ज, स्पेशल शिक्षक, हजारों विद्यार्थी तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। समापन समारोह में हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। सांबर नाटक की मार्गदर्शिका तृप्ति मैडम का विशेष सत्कार किया गया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ