बोरवेल में गिरा मासूम हारा जिंदगी की जंग, 84 घंटे बाद निकाला गया शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भोपाल। बैतूल जिले में स्थित ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम बोरवेल में गिरा छह वर्षीय तन्मय जिंदगी की जंग हार गया। करीब 84 घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया। तीन दिन और चार रात चले राहत एवं बचाव अभियान में जुटी रेस्क्यू टीम ने 10 फीट लंबी सुरंग की खुदाई शुक्रवार रात करीब 2.00 बजे पूरी की। बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने इसकी पुष्टि की है। कलेक्टर बैंस ने बताया कि सुरंग की खुदाई पूरी होने के बाद तन्मय को बोरवेल से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया। रेस्क्यू टीम ने शनिवार सुबह 5.30 बजे उसका शव बाहर निकाला। उसे कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बैंस ने बताया कि बोर 400 फीट गहरा था। बच्चा करीब 39 फीट की गहराई में फंसा था। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समानांतर 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा। इसके बाद 9 फीट की हॉरिजेंटल सुरंग खोदी गई। जिला अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम कर रही है।

गौरतलब है कि मांडवी गांव निवासी सुनील साहू का छह वर्षीय बेटा तन्मय मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था। चट्टानों और पानी के रिसाव से बचाव दल को बच्चे के पास तक पहुंचने में चार दिन का वक्त लग गया। तन्मय को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के 61 जवान और अफसर चार दिन से मोर्चे पर डटे रहे, लेकिन उस तक पहुंचने में रेस्क्यू दल को 84 घंटे का समय लग गया और उसे बचाया नहीं जा सका।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ