लखनऊ: कोरोना मरीजों के लिए 3872 बेड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। शुक्रवार को कोरोना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के अब्दुल कलाम आजाद सभागार बैठक हुई।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियों पूरी हैं। राजधानी के अस्पतालों में लगभग 3872 बेड क्रियशील हैं। इसमें आईसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है। अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. निशांत निर्वाण, डॉ. सोमनाथ सिंह मौजूद रहे। साथ ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों के अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की संभावित लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट, वेंटिलेटर काम कर रहे हैं।
- यहां है इलाज की सुविधा
केजीएमयू, एरा, प्रसाद, कैरियर इंस्टीट्यूट, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा, कैसर संस्थान, बलरामपुर, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, मलिहाबाद, चिनहट, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में इलाज की सुविधा है।
- फैक्ट फाइल
-एल-1 के छह अस्पतालों में 220 आरक्षित किए गए
-एल-2 के सात अस्पताल हैं। इसमें 1935 बेड आरक्षित किए गए हैं
-एल-3 के चार अस्पताल में 1717 बेड हैं
-प्रतिदिन 1000 से 1100 कोरोना जांच हो रही हैं।