लखनऊ: कोरोना मरीजों के लिए 3872 बेड | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। शुक्रवार को कोरोना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के अब्दुल कलाम आजाद सभागार बैठक हुई।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियों पूरी हैं। राजधानी के अस्पतालों में लगभग 3872 बेड क्रियशील हैं। इसमें आईसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है। अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. निशांत निर्वाण, डॉ. सोमनाथ सिंह मौजूद रहे। साथ ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों के अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की संभावित लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट, वेंटिलेटर काम कर रहे हैं।

  • यहां है इलाज की सुविधा

केजीएमयू, एरा, प्रसाद, कैरियर इंस्टीट्यूट, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा, कैसर संस्थान, बलरामपुर, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, मलिहाबाद, चिनहट, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में इलाज की सुविधा है।

  • फैक्ट फाइल

-एल-1 के छह अस्पतालों में 220 आरक्षित किए गए

-एल-2 के सात अस्पताल हैं। इसमें 1935 बेड आरक्षित किए गए हैं

-एल-3 के चार अस्पताल में 1717 बेड हैं

-प्रतिदिन 1000 से 1100 कोरोना जांच हो रही हैं।


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ