लखनऊ: दोस्त संग घूमने निकले युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। दोस्त संग घूमने के लिए निकले ड्राइवर को सड़क हादसे में घायल होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची ड्राइवर के भाई ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
ठाकुरगंज कैम्पबेल रोड निवासी अब्दुल गफ्फार (45) दुबई में ड्राइवर था। कुछ वक्त पहले वह घर वापस लौटा था। पत्नी गुलशन बानो के मुताबिक गुरुवार शाम को अब्दुल को बुलाने के लिए एक व्यक्ति घर आया था। जिसके साथ घूमने की बात कह कर अब्दुल गया था। देर रात गुलशन को सूचना मिली कि सड़क हादसे में पति गम्भीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गुलशन बानो अस्पताल पहुंची। जहां कुछ देर बाद अब्दुल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाई रज्जाक के मुताबिक अब्दुल की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। यह आरोप लगाते हुए रज्जाक ने जांच की मांग की है। वहीं, शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर शव ले जाने को लेकर रज्जाक का भाभी गुलशन बानो से काफी विवाद भी हुआ। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची चौक पुलिस ने शव को गुलशन बानो और रज्जाक को समझाया। जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर गृह जनपद बलरामपुर चले गए। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।