|
बैंक परिसर में बैठक करते अधिकारी व मौजूद ग्राहक। |
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। बैक आफ बड़ौदा शाखा बदलापुर में सांयकाल बैक परिसर मे एक बैठक मीट एण्ड ग्रीटिंग ग्राहक सुझाव एव बैक सहयोग विषय पर क्षेत्रीय अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई। जिसमे अधिकारी ने कहा हम बैक के माध्यम से आप सभी को बेहतर से बेहतर सेवा एवं त्वरित लागू योजनाओ के विषय मंे बताये है। इसके अतिरिक्त हम ग्राहक उपभोक्ताओ से अपेक्षा करते है हमारी सेवा तथा बैक ब्यवहार पर अपनी राय दें उन्होने बैक की बृहद योजनाओ के बिषय मेअपनी बाते बताई और कहा बैक के लिए हमारे ग्राहक भगवान है मेरी पंूजी हमारे बैक उपभोक्ता ही है। विभिन्न योजनाओ पर शाखा प्रबन्धक कौशल किशोर राही एव सहायक बैक प्रबन्धक शक्ति नाथ दूबे ने संयुक्त रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बैक के सचिन,मोहित, शिशिर मौर्य,राज कुमार,सन्तोष,छोटे मुन्ना, संजय वि·ाकर्मा, राम सामुझ सहित दर्जनों उपभोक्ता मैजूद रहे।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ