जागरूकता कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण। |
नया सवेरा नेटवर्क
औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित कम्युनिटी हाल में शुक्रवार को एमएएएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जीरो इफ़ेक्ट जीरो डिफेक्ट स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ जौनपुर सीलम साई तेजा व गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर एलबीएस यादव संयुक्त निदेशक एमएस0 एम ई विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज ने अपने सम्बोधन में एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं भविष्य में आने वाली रूप रेखा से उद्यमियों को अवगत कराया । उन्होंने जेडईडी की महत्ता के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया तथा हर्ष प्रताप सिंह , उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गयी साथ ही राज्य सरकार की नई उद्योग नीति 2022 पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर प्रेम चन्द्र कुमार , वरिष्ठ सांख्यकी अधिकारी, एमएसएमई, विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा स्कीम पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इसके बाद अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक-रत मानक ब्यूरो द्वारा की आवश्यकता पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। दौलत राम द्वारा जिला में अग्रणी इकाइयों हेतु निर्यात सम्भवना एवं संभावना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले के सभी उद्यमियों से परिचय लिया गया एवं समस्यायों एवं सुझावों को सुना गया और उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए उन्होंने जिले के मक्का कृषि उत्पाद एवं सम्बन्धित उद्योग हेतु उद्यमियों को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया और भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रमो को करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार से आग्रह भी किया। वाराणसी से आए शाखा प्रबन्धक सुनील कुमार ने निर्यात हेतु उद्यमियों को प्रोत्सहित किया और अपनी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। शशांक कुमार शाखा प्रबन्धक प्रयागराज द्वारा की योजनाओं को बताया गया और उद्यमियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का अधिकारियों द्वारा उत्तर दिया गया । वैभव खरे सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बृजेश यादव अध्यक्ष, संजय कुमार सहायक निदेशक समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ