नया सवेरा नेटवर्क
तीन दिन पूर्व मोबाइल की दुकान में हुई थी चोरी
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रीठी बाजार में 3 दिन पहले एक मोबाइल की दुकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रु पए का माल पार कर दिया था। पीडि़त द्वारा थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन भी किया था लेकिन उक्त चोरी के मामले में पुलिस ने अभी तक चोरों को पता लगाने की बात कौन कहे मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है जिससे वहां के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बताते चलें कि संजय जायसवाल निवासी गुलजारगंज विगत दो-तीन साल से रीठी बाजार में अपनी एक मोबाइल की दुकान चला रहे हैं। बीते 3 दिन पहल वह दुकान बंद करके प्रतिदिन की भांति घर चले आए। सुबह किसी ने उन्हें फोन से अवगत कराया कि आपके दुकान में सेंध काटकर चोरी हो गई है। मौके पर जब उन्होंने पहुंच कर देखा तो उनके होश उड़ गए। दुकान से मोबाइल चार्जर बैटरी वगैरह सब चोरी हो गया था लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि पुलिस ने मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है। वहां के ग्रामीणों ने बताया की रीठी बाजार के आसपास आए दिन चोरियां होती रहती हैं लेकिन पुलिस एक भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सिकरारा क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ