दूसरे दिन भी मनाई गई देव उठान एकादशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कार्तिक माह में देव उठान एकादशी का व्रत पर्व दूसरों दिन शनिवार को भी मनाया गया। महापर्व के उपलक्ष में शीतला घाट पर शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के द्वारा तुलसी और आंवला के 51 पौधे स्नानार्थियों और ब्राह्मणों में वितरित किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने बताया कि कार्तिक महीने में आंवला तुलसी आंवला के पौधे का वितरण हमारे संस्कृति में इसका बहुत ही महत्व बताया गया है। इस पौधों में औषधीय गुण भी पाया जाता है। इस कार्यक्रम में रचना श्रीवास्तव, उर्मिला जायसवाल, प्रेरणा मंडल, सारिका जायसवाल, निधि, रूबि, प्रिया, नीतू ,रवि प्रकाश जायसवाल, सरस्वती मिश्रा, संगीता सिंह, रोहित, संजू, और चेन्नई से आए श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |