सैरागोपालपुर के बच्चों ने देखा, कैसे काम करता है एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर पिण्डरा के 31बच्चे व 6 अध्यापकों ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर टेक्निकल विंग का कामकाज देखा।
एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल की पहल पर 20 कर्मचारियों ने इन बच्चों को एयर कन्ट्रोल सिस्टम की बारिकियों के बारे में बताया। इसमें बच्चे हवाई जहाज के टेक ओवर से लैंडिंग तक किन तकनीकों का और कैसे उपयोग किया जाता है सब कुछ समझे। हवाई जहाज कन्ट्रोल टावर में एक सिस्टम के पास से जहाज उड़ने के लिए कैसे निर्देशित किया जाता उतरते समय कैसे कन्ट्रोल किया जाता है सब कुछ देखा और समझा।
इस दरम्यान लगभग 3-4 हवाई जहाज को उड़ाया व उतरा गया। बच्चे उत्सुकता पूर्वक सभी से सवाल करते रहे। एयरपोर्ट अथारिटी के सभी कर्मचारी बच्चों के चपलता से बहुत खुश थे। बच्चे रडार से कैसे सिग्नल भेजा जाता है उसे कैसे समझा जाता है, हवाई जहाज उड़ने के बाद किससे कन्ट्रोल होता, कितनी ऊंचाई व किस दिशा में में जाना है, उतरते वक्त किससे एंगल निर्धारित होता है तथा सेन्ट्रल लाइन संकेतक, राडार (DVOR System , INS System) सभी के कन्ट्रोल रूम में बैठकर एक एक बारिकियों को सीखने का प्रयास किया।