नया सवेरा नेटवर्क
पिंडरा/वाराणसी। परिषदीय स्कूलों के चार बच्चे रविवार को मुंबई से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से स्वच्छता का मंत्र लेकर लौटे। डेटॉल के ‘स्वस्थ बनेगा इंडिया कार्यक्रम के तहत विश्व शौचालय दिवस पर मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में यह कार्यक्रम था। रविवार को लौटे बच्चों के चेहरों पर अक्षय कुमार से मिलने के साथ ही पहली बार हवाई यात्रा की दोहरी खुशी दिखी।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार से मिलने के लिए वाराणसी से कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंसा की छात्रा पलक सिंह, प्राथमिक विद्यालय भिटारी का छात्र अंकित कुमार, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर का छात्र आर्यन पटेल व कृष्णा मौर्या गए थे। इनके साथ प्राथमिक विद्यालय भिटारी के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के प्रधानाध्यापक कुंवर पंकज सिंह व डेटॉल इंडिया के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह तथा रंजीत कुमार भी थे। 18 नवंबर को बच्चे बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए थे। रविवार को लौटे इन बच्चों का शिक्षकों और अभिभावकों ने स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक अनिल मिश्रा, विपिन मिश्र, अनिरुद्घ वर्मा, अभिभावक मुन्ना मौर्य, जितेंद दुबे, विशाल पटेल, जेपी पटेल आदि रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि अक्षय ने बच्चों से साफ-सफाई से जुड़े सवाल पूछे। शिक्षकों से पूछा कि बच्चों की आदतों में कैसे बदलाव लाएंगे। इसपर रवींद्र कुमार सिंह ने जवाब दिया कि बच्चे बड़ों को देखकर जल्दी सीखते हैं। ऐसे में उनकी आदतें बदलने के लिए बड़ों की आदत बदलने पर जोर दिया जा रहा है।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ