26 चक्र में हुई दौड़, 327 पास | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को रणबांकुरे मैदान में देवरिया के तीन तहसीलों भाटपार रानी, बरहज, सलेमपुर और सोनभद्र के घोरावल के युवाओं ने दौड़ लगाई। कुल 7271 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 6242 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 327 अभ्यर्थी सफल रहे। करीब एक हजार अभ्यर्थी रेस में कम शामिल हुए।

रणबांकुरे मैदान में चल रही रैली में शामिल होने के लिए सोनभद्र और देवरिया के युवक एक दिन पहले शनिवार को पहुंच गए थे। देर शाम उनको निकट के मैदान में भेजा गया। वहां से चेकिंग कराने के बाद अलग-अलग ब्लॉक में भेजे जाते रहे। भोर से दौड़ शुरू कराई गई। 26 राउंड में हुई दौड़ में 327 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों की आगे की शारीरिक परीक्षा कराई गई। 

मेडिकल परीक्षण किया गया। शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई। आज यहां के अभ्यर्थियों की अग्निपरीक्षा 21 नवंबर, सोमवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया के सदर तहसील के 7009 अभ्यर्थियों की अग्निपरीक्षा होगी। ये अभ्यर्थी रविवार को वाराणसी पहुंच गये। 22 नवंबर को रैली में बलिया के तीन तहसीलों सिकंदरपुर, बांसडीह, बैरिया के 7420 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये अभ्यर्थी सोमवार को आने लगेंगे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ