नर्सिंग मानव सेवा का जरिया : डॉ. दयाशंकर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मंडलायुक्त कार्यालय में रविवार को वाराणसी से चयनित 41 स्टाफ नर्सों को आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में अधिकतर स्टाफ नर्स केरल से हैं। सेवा हमारी संस्कृति का अंग है। हमारे देश की नर्स अपने सेवा भाव और आचरण से विश्व को मुरीद बना रहीं है। यह पेशा मानव सेवा का जरिया है।

लोक सेवा आयोग के जरिये वाराणसी सहित पूरे प्रदेश से चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त पत्र प्रदान किया। इनमें वाराणसी के स्टाफ नर्स सोनू सोनकर और प्रियंका पाण्डेय भी थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर शेष 41 नर्सों को नियुक्त पत्र दिया गया। इस मौके पर एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और प्रदेश निरंतर विकास करें, यही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एडी हेल्थ डॉ अंशु सिंह, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ