अथर्व फ़ाउंडेशन द्वारा 'ऑल प्ले अ कार्निवाल आफ़ जॉय' की रंगारंग प्रस्तुति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अथर्व फ़ाउंडेशन और ऑल प्ले प्रोडक्शन के द्वारा बोरिवली स्थित प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यगृह में "ऑल प्ले अ कार्निवाल आफ़ जॉय” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोरीवली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा ड्रामा , कविताओं और लघु नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल शेट्टी, सांसद उत्तर मुंबई, सतिंदर एस आहूजा, माननीय काउंसिल, कांसेल ऑफ़ जार्जिया, अरुण नलावड़े प्रसिद्ध फ़िल्म और थ्रेटर पर्सनालिटी, वर्षा राणे, ट्रस्टी अथर्व फ़ाउंडेशन और सुनील राणे, विधायक बोरिवली उपस्थित थे। आल प्ले कार्निवल में बोरिवली के विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न नाट्य, बॉलीवुड सांग्स और कविता की प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों ने पसंद किया। शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और श्रीमती वर्षा राणे द्वारा निर्देशित द्वारका प्रसाद माहेश्वरी की वीररस कविता “वीर तुम बढ़े चलो” पर आधारित प्रस्तुति इस कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही।
इस अवसर पर सुनील राणे के कहाकि अथर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित आल प्ले कार्निवाल बोरिवली के स्थानीय लोगों के लिए आस-पास के बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
Ad |