नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सरसौली में सोमवार रात आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के प्रयास से आग बुझाई गई। तब तक घर में रखा सारा सामान, फ्रीज, टीवी, कपड़े आदि जलकर नष्ट हो गये। सरसौली में होमगार्ड दिलावर खान का मकान है। सोमवार देर शाम छोटी बेटी अलीमा आजमी ने मोमबत्ती जलाकर रख दिया। परिवार के किसी व्यक्ति ने नहीं देखा और ताला बंद करके बाजार चले गए।
कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर से धुआं निकल रहा है। लोग दरवाजा तोड़कर पानी से आग बुझाने लगे। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। दिलावर के अनुसार घर में रखा फ्रीज, आलमारी, कागजात, सोफा, कपड़े, बच्चों का बैग समेत नगदी रखे पैसा सब जलकर नष्ट हो गया।
0 टिप्पणियाँ