नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के राष्ट्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंचे। 13005 अप हावड़ा-अमृतसर मेल से कैंट स्टेशन पहुंचने पर कर्मचारी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
यहां से राष्ट्रीय महामंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने गए। दोपहर बाद वे बनारस रेल इंजन कारखाना में होने वाली संगठन की बैठक में भाग लेंगे। कैंट स्टेशन पर स्वागत करने वालों में शाखा महामंत्री एसके सिंह, एससी गौतम, सुनील सिंह, डीके सिंह, राजकुमार, सतीश सिंह, अखिलेश पांडेय, विवेक सिंह समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ