नया सवेरा नेटवर्क
- पीएम से मिलने उनके पास पहुंचे बाइडेन
पीएम नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन और इससे इतर वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए बाली पहुंचे। यहां पीएम माेदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की। इस दरमियान दोनों नेता काफी देर तक एक-दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आए। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी के अपने सिपहसलारों के साथ मंथन करते हुए भी देखा गया। वह विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और जी-20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ किसी विषय पर मंथन करते नजर आए।
बता दें कि दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शामिल हाेने की संभावना है। इससे पहले प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों से निपटने को लेकर व्यापक चर्चा होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री दुनिया के विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ