 |
पूजा कार्यक्रम में जुटे श्रद्धालु। |
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। दयाराम यादव रिटायर प्रधानाध्यपक निवासी विझवार सारंग ने बगीचे में काशी दास पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया। वाराणसी चौबेपुर से पधारे बाबा विराट यादव ने काशी दास के पूजा में कुछ ऐसी बाते बताई जो सदैव ध्यान रखने की है वे सभी जुटे लोगो से अपील कर कहे कि यहां जितने लोग जुटे है अपने अपने जूते चप्पल उतार कर दरी पर बैठ जांय जिसपर लोगो ने ऐसा ही किया लेकिन कोई किसी भी कोने में चप्पल जूता पहनकर छिपाना चाहते तो उनके पास तुरन्त पहंुच जाते थे उन्होंने कहा अहंकार न करे पवित्रता से कार्य करे। उन्होंने जलते हुए घी से छोटे छोटे बच्चों को मालिश किया बच्चे एक साल व दो साल के रहे अग्नि की लपट में अपने सिर को गड़ा कर पैर को भी शीर्षासन के रूप में कर लिया। सूर्य भगवान की आराधना हमेशा करते देखे गए बाबा ने कहा पशुओं की बीमारी बढ़ रही है आप सतर्क होकर उसके उपाय भी बताये। उनकी आराधना से गांव विझवार सारंग के लोग खुश नजर आए। उनके अंदर ई·ार की दी हुई कुछ करामाती चीजे देखने को मिली। मा दुर्गा के पुजारी बाबा ने अंत तक अपनी कला से सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। हवन कराने वाले पँडित श्रीनाथ शुक्ल के साथ आहुति डालने वालों में धर्मेन्द्र यादव , अनिल ,शुभम ,श्रीजेश व दयाराम यादव आदि लोग शामिल रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ