नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कटाहित खास गाँव मे विवाहिता को प्रताड़ति व जान से मारने की धमकी सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मडि़याहूं थाना क्षेत्र के किसुनपुर गाँव निवासी राजपति गौतम ने कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसने अपनी पुत्री की शादी पाँच वर्ष पूर्व कटाहित खास निवासी शैलेंद्र से की थी। विवाह होने के बाद ससुराल पक्ष द्वारा प्रतिदिन दहेज की नई नई माँग की जाती है। मांग पूरी न होने पर उसके पति शैलेंद्र, ससुर अशोक, सास ज्ञानी, चंद्रावती और ननद नीतू द्वारा मेरी बेटी को प्रताड़ति करते है। यही नही इन लोगो द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना की कार्यवाही में जुट गई है।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ