जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकालने का प्रयास करता कर्मी व मौके पर जुटी भीड़। |
नया सवेरा नेटवर्क
जेसीबी की मदद से प्रशासन शव निकलवाने में जुटा रहा
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बारीगांव नेवादा सेकंड में ट्रैक्टर पर र्इंट लादकर ड्राइवर उतारने जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर की दिशा गड़बड़ा गई और पास के कुएं में जाकर ट्रैक्टर गिर गया जिसमें ट्रैक्टर चालक दब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास ट्रैक्टर चालक मोनू उर्फ कल्लू पुत्र बलवंता बेनवंशी उम्र लगभग 20 वर्ष व अंकित पुत्र अच्छेलाल गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष दोनों ईंट लादकर जा रहे थे। गांव के ही दत्तु चौहान के पंपिंग सेट पर बोरिंग का कार्य चल रहा था। ईंट उतारने आये ट्रैक्टर चालक पीछे बैक करते समय अचानक ट्रैक्टर का अगला गियर लग जाने के कारण ट्रैक्टर की दिशा असंतुलित होकर चालक सहित ट्रेक्टर कुएं में गिर गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल उन्होंने फायर विग्रेट के जवानों को सूचना दिया। मौके पर फायर विग्रेट के जवान भी पहुंच गए। तहसील से नायब तहसीलदार संतोष सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर दूसरा गड्ढा खोदकर ट्रैक्टर व चालक को निकालने की कड़ी मशक्कत की गई। खबर लिखने तक लाश कुँए से नहीं निकाली जा सकी थी।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ