![]() |
मेडल व प्रमाण पत्र के साथ कुश्ती के विजेता पहलवान। |
नया सवेरा नेटवर्क
सेवईनाला में हुई कुश्ती प्रतियोगिता
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के सेवईनाला स्थित श्री हनुमानजी मंदिर अखाड़ा पर रविवार को जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वावधान में जिला केशरी पुरु ष व महिला एवं 51वीं सीनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला जिला केशरी का खिताब जमैथा की कशिश ने पलक जमैथा को पराजित कर और पुरु ष जिला केशरी का खिताब धर्मापुर के सौरभ ने अजय जमैथा को हराकर जीत लिया। विजेता पहलवानों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रैक सूट और गदा देकर पुरस्कृत किया गया। पुरु ष वर्ग के फाइनल मुकाबले में 55 किलो भार वर्ग में अमरजीत कलीचाबाद ने चौकियां के जयकिशन को, 60 किलो भार वर्ग में राकेश धर्मापुर ने एकौनी के अंकित को, 65 किलो भार वर्ग में अतुल यादव नई बाजार ने विकास बहरीपुर को, 70 किलो भार वर्ग में सौरभ नईबाजार ने सत्यप्रकाश नईबाजार को, 75 किलो भार वर्ग में निरंजन यादव ने करन जमैथा को, 85 किलो भार वर्ग में सुनील यादव केराकत ने प्रदीप कोनिया को, 90 किलो भार वर्ग में सुमित नरायनपुर ने कृष्णा जमैथा को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। महिला वर्ग के फाइनल में पलक जमैथा ने सुरभि नईबाजार को, कशिश जौनपुर ने नेहा आजमगढ़ को पराजित किया। संचालन रामसेवक यादव ने किया। रेफरी रौशन यादव, संजना पाल, ओमप्रकाश यादव रहे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष केसरी सिंह, महासचिव लालजी यादव, डा. ब्राजेश यदुवंशी, मुरलीधर यादव, राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, अतुल राय, प्रमोद गौतम, लालबहादुर पाल, शशिकांत यादव, रामबदन यादव, रामधनी यादव, आशुतोष यादव, डब्बू यादव, मोनू यादव, तेजबहादुर यादव, रामहित यादव, बांकेलाल यादव, लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ