अलग-अलग गाँवों के पांच घरों को चोरों ने बनाया निशाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवों में रविवार की रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाकर लाखों रु पए मूल्य का आभूषण व नकदी को पार कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल शुरू करने के साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जहां करीमपुर बिंद निवासी राम मूरत के घर में छत के सहारे घर मे घुसे चोरों ने उनकी पत्नी जो अध्यापिका हैं तथा उनके दो बहुओं के कमरों में रखी अटैची, बक्से तथा लोहे की आलमारी आदि तोड़कर उसमें रखा लगभग दो लाख रु पए का आभूषण उठा ले गए। वहीं पलिया गांव के पाल बस्ती निवासी श्रीराम पाल के यहां से इकतालीस हजार नकदी सहित लगभग बीस हजार के आभूषण, राम पूजन पाल के घर से कपड़ों से भरी अटैची, तथा अनूसूचित वर्ग के राजाराम के घर से हजारों के आभूषण व कपड़े उठा ले गए। इसके अलावा राधेश्याम पाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया किंतु वहां कुछ हाथ नहीं लगा। उनके घर के पास सेंध काटने वाला एक लोहे का सब्बल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मामले में दो संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |