शुभम का जेआरएफ में हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork

शुभम का जेआरएफ में हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork

फाइल फोटो शुभम सिंह।




नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय,जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र अंतर्गत स्थित कनवरिया गांव निवासी शुभम सिंह का राजनीति विज्ञान से जेआरएफ में चयन हुआ है। जिससे शुभ-चिंतकों में खुशी की लहर छा गई। जेआरएफ परीक्षा का परिणाम आने पर 98.86 प्रतिशत अंक पाकर राजनीति विज्ञान विषय में चयन हुआ। उनके चयन से उनके परिवार व गांव में हर्ष व्याप्त है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनों ने खुशी का इजहार किया। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विदित हो कि सन्तोष सिंह के छोटे भाई शुभम सिंह खेतासराय खुटहन मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज के छात्र रहे। शुरू से मेधावी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। माध्यमिक शिक्षा के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गए। जहां से शिक्षा-दीक्षा पूरी की। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ