|
आग से जले मड़हे को दिखाता पीडि़त परिवार। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरारा में बनवासी बस्ती में चूल्हे से निकली चिंगारी शोला बन गयी। जिसके चलते दो रिहायशी मड़हे को जलकर राख हो गये। इस आग के कारण दो बकरियों की मौत हो गयी,जबकि मड़हे में रखा पैसा ,खाद्यान्न व गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बताते हैं कि सोमवार को सुबह दस बजे वैधराज बनवासी की पुत्री कुमारी काजल 15 वर्षीया मिट्टी के चूल्हे पर भोजन बना रही थी कि चूल्हे से निकली चिंगारी ने मड़हे को पकड़ लिया। देखते ही देखते चिंगारी ने शोला का विकराल रूप धारणकर एक पल में दो मड़हो को अपने आगोश में लेकर जला दिया। मड़हे में बंधी दो बकरियां बुरी तरह झुलसकर मर गयी। तथा मड़हे में मजदूरी का रखा गया दस हजार रु पए , खाद्यान्न, कपड़ा व गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस आग के चलते जहां वैधराज बनवासी का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हो गया,वहीं खाद्यान्न व गृहस्थी का सारा सामान नष्ट होने से भुखमरी का शिकार हो गया है।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ