नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों के विरोध में कांग्रेस जनों ने बुधवार को सीएमओ का घेराव किया। जिला और महानगर कांग्रेस की तरफ से पत्रक देकर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। उधर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय ने नगर आयुक्त को भी पत्रक सौंपा गया।
घेराव प्रदर्शन का नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने की। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयोजन किया। अजय राय ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में न पर्याप्त बेड है, न ही समुचित उपचार हो रहा है। प्रत्येक जिले में सरकार आंकड़े छिपा रही है। हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है। कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो पूरे पूर्वांचल में जनांदोलन होगा।
घेराव में वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, नेता पार्षद दल सीताराम केशरी, कमलेश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू, विकास कौण्डिल्य, डॉ. राजेश गुप्ता, सैयद हसन, मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा, विश्वनाथ कुंवर, ऋषभ पाण्डेय, अनुराधा यादव, तुफैल अंसारी, साजिद अंसारी, अफजाल अंसारी, संजय निगम, मेहंदी हसन कब्बन, हीरामनि गुप्ता, पूनम कुंडू, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद वर्मा, विपिन पाल आदि शामिल थे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ