नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बाबू तैलंग ट्राफी जिला क्रिकेट लीग के मैच हरहुआ और पीडीडीयू नगर (चंदली) के रेलवे के मैदान में खेले जा रहे हैं। बुधवार को रेलवे के मैदान में खेले गये मैच में शिवाय एसीए क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज ऋषभ मिश्र ने नाबाद 75 रन और सचिन पटेल ने 83 रन बनाये। जवाब में उतरी स्काई क्रिकेट क्लब की टीम 15.5 ओवर में 36 रन पर ही सिमट गई। ऋषभ ने गेंदबाजी में भी हुनर दिखाया। दो रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया
0 टिप्पणियाँ