![]() |
एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन करते जिलाधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
एचडीएफसी बैंक का सुतहट्टी बाजार में हुआ भव्य उद्घाटन
जौनपुर। नगर कोतवाली के सुतहट्टी बाजार में मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एचडीएफसी बैंक की दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सर्किल हेड मनीष टंडन, जिले के मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष तिवारी, स्थानीय शाखा प्रबंधक अवनींद्र प्रताप सिंह, क्लस्टर हेड दीपक झा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के अनुसार यह बैंक भी नगर के लोगों के लिए उद्योग धंधो में कारगर साबित होगा। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए शासन स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जिससे कि सरकार की योजनाओं का सही क्रियानवयन आम जनता तक पहुंच सके। सर्किल हेड मनीष टंडन ने कहा कि आज एचडीएफसी बैंक देश का दूसरे नंबर का बैंक बन चुका है। उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना उनका प्रथम कत्र्वय है और जिस तरह से यह आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब देश का नंबर वन बैंक बन जायेगा। शाखा प्रबंधक अवनींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर के मेन मार्केट में जहां पर थोक गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, सर्राफा व्यवसाय सहित कई छोटे बड़े व्यापारी अपना व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए यह बैंक बहुत उपयोगी साबित होगा। यहां सरकार की योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल सकेगा। इस मौके पर विके श उपाध्याय, नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, प्रतीक विक्रम विषेन, जयंत श्रीवास्तव, सनम पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ