रोटरी क्लब जौनपुर ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली किया वितरित| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा संस्था रोटरी इन्टरनेशनल क्लब, जौनपुर द्वारा राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी महोदय जौनपुर की अपील पर क्लब द्वारा अंगीकृत विकास खण्ड- सिकरारा परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदया से उपलब्ध क्षयरोगग्रस्त व्यक्तियों की सूची से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के समन्वय से सभी उपस्थित क्षयरोगियों (टीबी मरीजों) को जागरूक करने के साथ साथ चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवाइयों व उचित पोषक आहार नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गयी व आवश्यक पोषक तत्वों गुड़,चना, सोयाबीन बड़ी, दलिया,मिल्कपाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पोषण पोटली भी वितरित की गयी।

जागरुकता व पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के वरिष्ठतम सदस्य पीएचयफ रो.श्याम बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि आज टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, जिसे चिकित्सक की सलाह पर नियमित इलाज,उचित पोषाहार व साफ-सुथरी जीवन शैली अपनाकर घर में ही परिवार के साथ रहकर ठीक किया जा सकता है।

अध्यक्ष  अनिल कुमार गुप्त द्वारा बताया गया कि क्षयरोग के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग एवं समन्वय पल्स पोलियो कार्यक्रम की भांति सदैव रहेगा। जब भी हमारा शासन-प्रशासन हमसे सहयोग की उम्मीद करेगा, हम सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहेंगे तथा 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने में पूरी क्षमता व ऊर्जा से शासन प्रशासन के राष्ट्रीय संकल्प को पूर्ण करने में अहर्निश सहयोग करेंगे।

पूर्व अध्यक्ष रो. कृष्ण कुमार मिश्र ने रोटरी क्लब के  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे  सामाजिक कार्यों व मानवता की सेवा का विवरण प्रस्तुत किया तथा रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में पोलियो मुक्त भारत बनाने में विश्व बैंक व भारत सरकार को योगदान की जानकारी दी तथा जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई लिखाई में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।

क्षयरोग नियंत्रण हेतु ब्लॉक समन्वयक सुशील अग्रहरी द्वारा मरीजों को उचित समय पर बिना नागा दवा लेने साफ सफाई तथा उचित पोषण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, प्रयासों की जानकारी दी तथा डीबीटी के माध्यम से सीधे रोगग्रस्त व्यक्तियों के खाते में सहायता राशि के अन्तरण हेतु पत्रावली उचित पोर्टल पर फीड कराने की सुविधा की उपलब्धता की भी जानकारी दी।

सचिव सुजीत अग्रहरि ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं कर्मियों तथा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रम में क्लब द्वारा सदैव सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई।

इस कार्यक्रम में उपस्थित एवं सहयोग करनेवाले गणमान्य व्यक्तियों में क्लब सदस्यों के साथ-साथ प्रधान गण शैलेश मौर्य, रवि मौर्य, अजीत गौड़, ब्लॉक के संयुक्त खंड विकास अधिकारी  संजीव रत्न श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, अमलेश चौबे, कृष्ण कुमार मिश्र सहायक विकास अधिकारी गण तथा रजनीश पांडे, राजकुमार पांडेय ग्राम पंचायत अधिकारीगण, घनश्याम यादव, शशिकांत, भारत राम जय प्रकाश, गीता देवी, श्यामा देवी, चंद्रमणि, संतोष, संजय आदि उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ