रेलवे परिक्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल पर पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगाया जाना जरूरी : डॉ. शलभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पार्किंग स्थल पर मनमाना चार्ज वसूल किया जा रहा है। पहले नेपाली वाहनों से 50/- ने.रू. लिया जाता था अब नेपाली वाहनों से 50/- भा.रू. लिया जा रहा है और रसीद मांगने पर रसीद भी नहीं दिया जा रहा। यह रेलवे के नियमों का सरासर उल्लंघन है। पड़ाव स्थल पर कहीं कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है जिस पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग चार्ज लिखा हो।
पड़ाव स्थल पर तैनात व्यक्ति मनमाने ढंग से पैसा वसूल करता है। यह शिकायत बीरगंज निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सुभाष खण्डेलवाल ने की है। वे आज सुबह अपनी कार से कुछ मेहमानों को छोड़ने स्टेशन आये थे। ऐसी शिकायत कई अन्य लोगों ने भी की है।इस बाबत रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पार्किंग स्थल पर पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगाए जाने और रेलवे के नियमों के अनुरूप पार्किंग शुल्क की रसीद उपलब्ध कराए जाने की मांग शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह से की है। श्री सिंह ने रेलवे पार्किंग जोन में जल्द से जल्द रेलवे द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगाये जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही पार्किंग ठेकेदार को निर्धारित शुल्क की रसीद देने का भी निर्देश दिया है।
Ad |