नया सवेरा नेटवर्क
चौबेपुर। कादीपुर रेलवे ट्रैक पर शानिवार को एक वृद्ध की लाश मिली। बताया जाता है की किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। मृतक का नाम रामनिहोर है। 70 वर्ष वृद्धा सोनबरसा टान्डा कला का रहने वाला है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिवार के लोग ने शव की शिनाख्त की है। बडे लड़का ने बताया कि काफी दिन से पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार के भोर में बिना बताते घर से निकल गये थे।चौबेपुर थाना से सूचना मिली घटना की जानकारी हुई।
Ad |
0 टिप्पणियाँ