 |
पशुपालकों को दवाओं का वितरण करती डॉक्टर की टीम। |
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के हूँसेपुर गांव में पशुपालन विभाग की तरफ से टीकाकरण कर दवाएं वितरित की गई। लंपी बीमारी को देखते हुए पूरे प्रदेश में टीकाकरण करने का सरकार द्वारा निर्देशित किया गया हैं। उसी के तहत हूँसेपुर गांव में डोर टू डोर जाकर डॉक्टरों की टीम ने पशुओं को टीका लगाया। तथा आवश्यक दवाएं दी पशुओं में होने वाली बीमारी से बचाव के जरूरी उपाय पशुपालकों को बताए गए। डॉ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि हम लोग घर घर जाकर टीका लगाएं तथा दवाएं दें। लंपी बीमारी की वजह से हम लोग पशुओं को एक जगह इकट्ठा नहीं कर सकते। जिससे वायरस फैलने का खतरा ना बढ़े तथा बीमारी को रोका जा सके। इस मौके पर टीम के साथ जलालपुर से डॉ संजय कुमार पांडेय, राजेपुर से डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव, विनोद यादव, रजनीकांत उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ