बच्चों में सर्वांगिण विकास के लिए खेल जरूरी:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

बच्चों में सर्वांगिण विकास के लिए खेल जरूरी:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करते विधायक।




नया सवेरा नेटवर्क

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खुटहन,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के रामआधार यादव इंटर कालेज रसूलपुर में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिषदीय बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने दीप जलाकर किया। तत्पश्चात न्याय पंचायत वार टीमो ने अपने झंडे के साथ ग्राउंड पर परेड किया। 200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय के  बालक वर्ग में पिलकीछा प्रथम  सोनू ,200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में बड़नपुर की नन्दनी पाल ,व 400 मीटर के अशरफगढ़ के सत्यम बालिका वर्ग की पनौली की अंकिता व 400 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक मखदूमपुर आशू पाण्डेय व बालिका वर्ग बरबसपुर  उच्च प्राथमिक की आकांक्षा 600 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय  छताई कला के अंकित कुमार व बालिका वर्ग मेंउच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यनगर की खुशी ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षणेत्तर कार्यक्रम जैसे खेलकूद भी शिक्षा की तरह ही महत्वपूर्ण है। खेलकूद बच्चो में अनुशासन,टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करती है।विधायक ने खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी छात्रों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के पूर्व शिक्षकों ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौकेपर  उमेश चन्द्र तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला, बीरेंद्र बघेल, अजित सिंह, आशुतोष मिश्रा, एबीएसए पंकज यादव, आलोक यादव, अरविन्द यादव,राज कुमार यादव, मेवालाल यादव,  शशिकांत, नीरज सिंह, राजीव सिन्हा, अनिल सिंह, मनोज सिंह, सुबाष चन्द्र यादव,  संदीप मौर्या, अरविन्द वि·ाकर्मा,  कृपाशंकर मिश्रा, समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।संचालन सुभाष चन्द्र उपाध्याय ने किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ