![]() |
प्रमाण पत्र दिखाते विजयी विद्यार्थी संग विधायक रमेश। |
नया सवेरा नेटवर्क
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
सुइथाकलां,जौनपुर। शिक्षा क्षेत्र के सारीजहांगीरपट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय स्कूलों के बच्चों और बच्चियो ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के निर्देशन में प्रधान रामसकल वर्मा व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के संयोजन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं कमी नहीं है आवश्कता उसे निखारने की है। केन्द्र और प्रदेश की सरकार प्रतिभाओं को निखारने के लिए कटिवद्ध है। इस दिशा में गाँव गाँव मिनी स्टेडियम तैयार करवाकर खेल के क्षेत्र में गाँवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारा जाय। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि व शिक्षक डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेल की सफलता पर शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रकट किया। कबड्डी के खेल से प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान 50,100, 200 व 400मीटर की 6-14आयु वर्ग वाले परिषदीय स्कूलों के बच्चों की दौड़,खो खो,कूद आदि का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों नेकजली,भक्ति गीत,कौव्वाली आदि के द्वारा परिषदीय बच्चों ने अपना लोहा मनवा दिया। व्यायाम शिक्षक राकेश यादव ने ब्लाक के बच्चों द्वारा जिला और प्रदेश स्तर पर प्राप्त उपलब्धियों को साझा किया। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा रंगोली व खेल में उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले प्रतिभागियों और शिक्षिकाओं तथा सफल आयोजन के लिए ग्राम प्रधान रामसकल वर्मा को स्मृति चिन्ह और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रणन्जय सिंह, राकेश कुमार,रविन्द्र भाष्कर,पंकज सिंह,सुधाकर सिंह, अरविन्द यादव, दुष्यन्त मिश्रा, अमित सिंह,पल्लवी,शिप्रा, वन्दना समेत खेल प्रतिभागीगण व अन्य शिक्षक मौजूद रहे। संचालन अजय मिश्रा और पारसनाथ यादव के संयुक्त रु प से किया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ