 |
सीडीओ को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता संघ के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा से मिलकर अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं की मांग थी कि न्यायिक तहसीलदार मूसा राम के स्थानांतरण के बाद न्यायालय रिक्त होने की वजह से वादकारियों को काफी दिक्कत हो रही है। हजारों मुकदमें लम्बित हैं। सीडीओ ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को निर्देश दिया कि जब तक अन्य न्यायिक तहसीलदार की नियुक्ति न हो जाय वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तहसीलदार सुदशर््ान कुमार दो दिन न्यायिक तहसीलदार के न्यायालय में भी बैठकर लम्बित वादों की सुनवाई करें। इस अवसर पर महामंत्री कमलेश कुमार,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,यज्ञ नारायण सिंह,आर पी सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,इंदू प्रकाश सिंह,राम आसरे दुबे,कुंवर भारत सिंह,विपिन मौर्य,दया राम पाल,बेचू राम आदि उपस्थित थे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ