सोसाइटी ऑफ गांधियन स्टडीज के अध्यक्ष बने प्रो. सतीश कुमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. सतीश कुमार को इंडियन सोसायटी ऑफ गांधियन स्टडीज का अध्यक्ष चुना गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में 11 से 13 नवंबर तक हुए 43वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सोसाइटी का चुनाव हुआ।
काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सोसाइटी की स्थापना 1965 में आचार्य कृपलानी ने की थी। कुछ वर्षों के गतिरोध के बाद 1972 से इसकी गतिविधियां निरंतर चलती रहीं। संगठन से जयप्रकाश नारायण, यूएन ढेबर, श्रीमन्नारायण, केएम मुंशी, प्यारेलाल, जेपी मेहता, प्रो. रामकृष्ण मणि त्रिपाठी एवं प्रो. रामजी सिंह अनेक गांधीवादियों का जुड़ाव रहा है। प्रो. द्विवेदी ने प्रो. सतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा है कि गांधीवादी चिंतन परम्परा का गढ़ रहे काशी विद्यापीठ के लिए यह गौरव की बात है।
Ad |