कोविड-19 जैसा ही डेंगू के लिए बनाएं एक्शन प्लान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। नगर विकास मंत्री डॉ. एके शर्मा ने सोमवार को नगर निगम को निर्देश दिया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए कोविड-19 जैसा ही एक्शन प्लान बनाएं। इसके तहत मरीजों के घरों, लार्वा मिलने वाले स्थानों और संभावित स्थानों की मैंपिंग हो। वहां डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। साथ ही, उपायों की निगरानी सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से की जाय।

नगर विकास मंत्री ने सोमवार को सर्किट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों से डेंगू की रोकथाम के लिए उपायों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के प्रति आमलोगों में जागरूक करें। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए जरूरी कदम गंभीरता से उठाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों, बाजारों, कॉलोनियों, मोहल्लों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाय। बैठक में नगर आयुक्त प्रणय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह आदि मौजूद थे।

स्मार्ट बस स्टॉप पर जल्द ही वाई-फाई भी : शर्मा

नगर विकास मंत्री डॉ. एके शर्मा ने सोमवार दोपहर बाद सिगरा में स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन किया। यहां कार से उतरते ही उन्होंने हर हर महादेव का उद्घोष किया। फिर उद्घाटन के बाद दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव से अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि काशी की दूसरी जगहों के अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में भी ऐसे बस स्टॉप बनेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी संकल्पना दी थी। पांच माह में इसे तैयार करने के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी व निजी कंपनी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टॉप पर वाई-फाई की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। निजी कंपनी के सीएसआर फंड से बना यह बस स्टॉप में बिजली सौर ऊर्जा से संचालित है। इसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगा है। प्लास्टिक थैलियों से इसकी सीट व फ्लोर बना है।

इस दौरान महापौर मृदुला जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डीएम एस राजलिंगम, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, स्मार्ट सिटी के सीजीएम डॉ. डी वासुदेवन आदि मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ