नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। संगम की जिस रेती पर आम दिनों में तीर्थ पुरोहितों और आम श्रद्धालुओं का मजमा लगा रहता है, उस धरती पर सोमवार शाम लाखों दीप ऐसे जगमगा उठे जैसे धरती पर तारे टिमटिमा रहे हों। देव दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के गवाह बनने के लिए हजारों लोग संगम तट पर उमड़ पड़े। शाम से दीपों को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई तो संगम और आसपास के हर घाट पर सिर्फ दीप ही दिख रहे थे।कार्यक्रम की शुरूआत शाम पांच बजे से होनी थी, लेकिन तीन बजे ही संगम तट, रामघाट, वीआईपी घाट आदि सभी घाटों पर दीप मालाएं सजाकर लोग पहले से तैयार थे। जैसे ही मुख्य अतिथि और अधिकारी मौके पर पहुंचे, अलग-अलग सेक्टरों में बंटे वॉलेंटियर्स ने दीप जलाए। आकाश में सूर्य अस्त हो रहा था और संगम की रेती पर प्रकाश बिखरने लगा।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एमके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी, न्यायमूर्ति नीरज त्रिपाठी, मेयर अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी, सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एयर मार्शल एपी सिंह, कर्नल जीएस अजय, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रेम प्रकाश का स्वागत किया। पंडाल के चारों ओर अलग-अलग सेक्टरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दिए गए थे। किसी ने दीप माला से जय हिन्द लिखा तो किसी ने दीप मालाओं से कलश की आकृति बनाई थी। जिसे देखकर ही लोग उत्साह से भर गए।
गंगा तट की ओर सेंड आर्ट से कलाकारों ने कलश बनाया था। स्वागत समारोह के ठीक बाद प्रयागराज आरती समिति के बटुकों से गंगा की आरती उतारनी शुरू की। जिसे मोबाइल में कैद करने की लोगों में होड़ मच गई। सभी अतिथियों ने भी गंगा की आरती उतारी। कार्यक्रम का संचालन आर्यकन्य डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने किया। मौके पर नायिका ईशा गुप्ता की मां रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।
Ad |
0 टिप्पणियाँ