जय-जयकार के साथ राजसिंहासन पर विराजे प्रभुराम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार को राम राज्याभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।

कमेटी की ओर से राज्याभिषेक महोत्सव राम नवमी को आयोजित होता था लेकिन इस बार नवंबर में किया गया। 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु राम और सीता जी को रथ पर विराजमान किया गया। राम और सीता के साथ भरत,लक्ष्मण, शत्रुघ्न विराजमान किए हुए।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, न्यायमूर्ति नीरज तिवारी, सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक गीता शास्त्री ने आरती पूजन किया। कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक, महामन्त्री विजय सिंह, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल अग्रवाल टीकरमाफी आश्रम के महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी ने आरती पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीजेडसीसी के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने दीप जलाकर किया। पूर्णिमा देवकुमार और अंकित जायसवाल की टीम ने भरतनाट्यम की मोहक प्रस्तुति की। इस अवसर पर अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। संयोजन धर्मेन्द्र कुमार भइया ने की। संचालन कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने किया ।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ