![]() |
निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते चेयरमैन। |
नया सवेरा नेटवर्क
स्टेशन के कायाकल्प के साथ जंघई-प्रतापगढ़ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। जंघई से प्रतापगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा और बादशाहपुर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प जल्द ही शुरू होगा। उक्त बातें रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन द्वारा उत्तर रेलवे के जंघई-प्रतापगढ़ के बीच स्थित सभी रेलव स्टेशनों के निरीक्षण के क्रम में मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि रेल मन्त्रालय द्वारा रेलवे कस्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके क्रम में अधिकारियों द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करके वहाँ मौजूद कमियों को ठीक कराकर बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया होने के साथ स्टेशनों का कायाकल्प भी होगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उनके आने के पहले पुरानी जर्जर बिल्डिंग और व्यवस्थाओं तथा रंग रोगन और चूना छिड़काव कार्य शुरू हो गया था। प्लेटफार्म के दूसरे छोर पर काफी दिनों से अव्यवस्थित गड्ढों को भी जेसीबी लगा कर मिट्टी पड़तालने का कार्य किया जा रहा था, अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह पूरे रेलवे स्टेशन की साफ सफाई की व्यवस्था उनके आने के पहले की गई यह व्यवस्था हमेशा बेहतर क्यों नहीं रहती। फिलहाल जैसे ही रेलवे यात्री बोर्ड के चेयरमैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वैसे ही स्टेशन अधीक्षक रामबली राम और अन्य स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्टेशन पर पहले से उपस्थित क्षेत्रीय जनता एवं रेल यात्रियों ने अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की मांग किया। लोगों ने मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया। समस्याओं में स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल , रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था, रेलवे फाटक के दोनों तरफ मौत को दावत दे रही जर्जर सड़कें , रात्रि में यात्रियों के ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं प्रमुख रही। रेलवे यात्री बोर्ड के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यात्रियों के सुगम यात्रा व्यवस्था के लिए रेलवे चहुमुंखी विकास करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसका उदाहरण तेजस और वन्दे भारत, शताब्दी ट्रेनों जैसी सारी सुविधाओं में परिवर्तन होते दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की सोच है कि रेलवे स्टेशन छोटा हो या बड़ा सभी साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं से पूर्ण रहना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दिसम्बर 2022 से लेकर जून 2023 तक सभी कार्य हो जाएगा जिसके लिए सम्बधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । तब तक तत्काल प्लेटफार्म के फशर््ा की मरम्मत और सुन्दरीकरण कार्य के साथ लाइट की व्यवस्था हो जानी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर विनोद कुमार कलवार ने जानकारी कहा कि बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म को तोड़ कर रेलवे की दूसरी लाइन बनायी जाएगी और फुट ब्रिाज तोड़कर नया फुट ओवरब्रिाज बनाया जाएगा। इसी क्रम में स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग का निर्माण होगा तथा जंघई से लेकर प्रतापगढ़ तक रेलवे लाइन दोहरीकरण में 600 करोड़ का बजट प्रस्ताव पर मंजूरी मिली है, जिसमें स्टेशनों के सुन्दरीकरण का भी बजट सम्मिलित है साथ ही बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 22 करोड़ निर्धारित किया गया है । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों सहित रेलयात्री उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ