नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार सुजानगंज में यू पी एस सी में चयन होने पर अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी बनकर निवास स्थान पर प्रथम आगमन पर क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया। विदित हो कि बेलवार निवासी श्रृष्टि वर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ही यू पी एस सी में चयनित होकर चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित हुई। उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेगी्। तथा पत्रकारों से वार्ता के दौरान डॉ श्रृष्टि वर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर दिन-रात एक डरावना तनाव था यदि मैं हंसी नहीं तो मर जाती बहुत हंसी आती है मुझे उन लोगों पर जो मुझे मुझसे ज्यादा जानते थे खेल कर पाने का मजा ही कुछ और है रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है हार तो जिंदगी का हिस्सा है हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है। हम उन हालातों से गुजरे जहां सुनने वाला हिम्मत छोड़ देता है और दिखने वाला दम ऐसे हालातों से गुजरते हुए आज इसका पूरा श्रेय हमारे नानी ,माता पिता और मित्र डॉक्टर सुमन व डॉक्टर प्रियंका को जाता है।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ